आयुष्यमान वय वंदना योजना से जुडे सवाल और आवेदन कैसे करे|

आयुष्यमान वय वंदना कार्ड :

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग के लिए 29 ऑक्टोबर 2024 मंगलवार को ही आयुष्यमान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्यमान वय वंदना कार्ड को लॉन्च कर दिया है 

 सरकारने इस योजना के तहत 70 साल से अधिक बुजुर्ग को 5 लाख रुपये तक का इलाज फ्री मे होगा| इस योजना में इसी आयु के लोगो को शामिल किया जायेगा | आधार कार्ड के अनुसार 70 साल उसे अधिक उम्र के सभी नागरिक को आयुष्यमान भारत जन आरोग्य योजना के तहत स्वस्थ कवच के लिए पात्र होंगे ही योजना से लगभग 4.5 करोड घरो मे रहने वाले लगभग 6 करोड बुजुर्ग को लाभ मिलेगा |

आयुष्यमान वय वंदना कार्ड उद्देश :

 आयुष्यमान वय वंदना कार्ड का उद्देश 70 साल से अधिक बुजुर्ग को  स्वास्थ्य सेवा करना और सम्मान जनक सेवा प्रदान करना है  | जीन मे से कई को चिकित्सा देखभाल का खर्च वहन करने के काठीनई होती है | यह कार्ड गॅरंटी देता है | बुजुर्ग व्यक्तीवर को अत्याधिक चिकित्सा बिलों के बारे में चिंता करने की जरूरत नही |

आयुष्यमान वय वंदना कार्ड के लिए पात्रता :

  • आवेदक भारत देश का स्थायी निवासी होना चाहिये |
  •  आवेदक एक बुजुर्ग याने 70 साल से अधिक उम्र का होना चाहिये |

आयुष्यमान वंदना कार्ड के लिए दस्तावेज

  • बँक खाता स्टेटमेंट 
  •  आधार कार्ड
  •  पॅन कार्ड 
  •  पत्ता प्रमाण 
  •  आयु प्रमाण 
  •  ई केवायसी 
  •  पासपोर्ट साईज फोटो 

आयुष्यमान वय वंदना योजना से जुडे महत्वपूर्ण सवाल :

इस वय वंदना कार्ड के स्वस्त लाभ क्या होंगे?

  • आयुष्यमान वय वंदना कार्ड लाभार्थी को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बिमा  मिलेगा |
  •  एकी घर में कई बुजुर्ग होंगे,तो कव्हर को उनके बीच साजा किया जायेगा |
  •  यह योजना सुनिश्चित करती है, की देश का हर नागरिक सन्मान के साथ जीना चाहिये | स्वास्थ्य देखभाल के लिए किसी पर भी निर्भर ना रहे |

इस योजना का लाभ किस उम्र के लोगो को मिलेगा?

 इस वय वंदना योजना के तहत 70 साल से अधिक उमर के बुजुर्ग व्यक्ती को ही मिलेगा | इस योजना का लाभ अपने परिवार के कम उम्र के व्यक्तियों के साथ साजा नही होगा |

इस योजना के तहत आयु से जुडी कोई सीमा है?

 नॅशनल हेल्थ ऑथोरिटी के अनुसार इस योजना के अंतर्गत कोई भी आयु से संबंधित सीमा नही है | अगर आपकी आयु 70 साल या 70 साल से अधिक उमर है तो बिना किसी आर्थिक सीमा के इस योजना का लाभू उठा सकते है | बुजुर्ग आदमी की संपत्ती कितनी भीं क्यू न हो इस योजना का लाभ ले सकता है |

इस योजना के तहत कितने रुपये तक का इलाज फ्री मे हो सकता है?

 इस योजना के तहत सरकार बुजुर्ग लोगों को 5 लाख रुपये तक का इलाज फ्री मे करेंगे, जिसमे आयुष्यमान भारत योजना से अलग बुजुर्ग लोगों को पाच लाख रुपये तक का अतिरिक्त टॉप – अप हेल्थ कव्हर मिलेगा |

इस योजना का लाभ उठाने के लिए कोनसा कार्ड होना जरुरी है?

 इस योजना का लाभ उठाने के लिए आयुष्यमान वय वंदना कार्ड जारी किया जायेगा | इसका मतलब ये है,कि इस योजना का फायदा उठाने के लिए आयुष्यमान भारत कार्ड का माननीय नही होगा |

किसी बुजुर्ग व्यक्ती के पास आयुष्यमान भारत का कार्ड होगा, तो भी उसे नये कार्ड के लिए आवेदन करना होगा?

हाँ 

अगर किसी के पास पहिले से ही आयुष्यमान कार्ड है, तो क्या फिर भी उसे ई - केवायसी करवानी होगी?

हा, फिर भी उसे इ केवायसी करवानी होगी, क्यूकी यह करने करने के बाद ही कार्ड को ऍक्टिव्हेट किया जा सकता है |

अगर किसी बुजुर्ग व्यक्ती के पास नीजी बिमा करवा रखा है, क्या वह भी आयुष्यमान वय वंदना कार्ड के लिये पात्र होगा |

हाँ, नॅशनल हेल्थ ऑथॉरिटी के मुताबिक, यह लोक भी आयुष्यमान वय वंदना के लिए पात्र होंगे |

लोग इस योजना के तहत कहा फ्री का इलाज कर सकते है?

लोग इस योजना के तहत सभी सरकारी अस्पताल और योजना के तहत पॅनल मे शामिल नीजी हस्पताल मे इलाज करा सकते है |

Leave a Comment