Agri stack Farmer I’d – हर किसान के लिए डिजिटल पासपोर्ट

Agri stack Farmer I'd

Agri Stack Farmer I’d के तहत किसान भाई को सशक्त, सक्षम और डिजिटल बनाने के हेतू एक पहचान होने वाली है| यह फार्मर आयडी हर एक किसान को वक्त से पहले बनवा लेनी चाहिये, ताकी कोई भी सरकारी योजना या कोई भी किस्त न रुके यह आयडी बन जाने के बाद किसानो को बार-बार आधार अपडेट का झंझट खत्म होने वाली है और आगे आने वाली सभी सरकारी योजना का लाभ उठा सकते हॊ |

फार्मर आयडी बनाने के लिए अपने ग्रामपंचायत स्तर या CSC सेंटर पर बनवा सकते है और आगे आने वाली सरकारी योजना जैसे की मुख्यमंत्री आयुष्यमान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पशु टीका करण अन्य कई योजना की जानकारी और लाभ उठा सकते है|

11 अंको का Agri Stack Farmer I’d का इस्तमाल

इस योजना के तहत किसानो को 11 अंको वाला फार्मर आयडी मिलेगा इस आयडी के जरी किसान डिजिटल रूप मे क्रोप सर्वे, फॉर्म रजिस्ट्री, भु – संदर्भित नक्षे का डेटा इस फार्मर आयडी मे होगा | राज्य की कोई कल्याणकारी योजना का लाभ पहुचाने मे सुगमता एवं पारदर्शिता आयेगी | किसानो के लिए किसान क्रेडिट कार्ड, एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड और अन्य कृषी विकास ऋण, pm फसल बिमा योजना अंतर्गत विमा क्लेम प्राप्त करना आसाम होगा |

Farmer I’d का लाभ

  • फार्मर आयडी के जरिये एग्रीकल्चर सेक्टर को डिजिटल बनाना असाल हुआ |
  • किसानो को ई केवायसी के मुक्ती
  • भविष्य पीएम किसान सन्मान निधी मे कोई रुकावत नही होगी |
  • किसान कर्ज वितरण मे सुलभता
  • अन्य कई लाभ है |

Farmer I’d के लिये दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आधार लिंक मोबाइल नंबर
  • फॅमिली आयडी या राशन कार्ड
  • 7/12 उतारा

Leave a Comment